नहीं थम रही लालू यादव के करीबियों की मुश्किलें, बिजनेसमैन अमित कात्याल के ठिकानों पर ईडी की रेड

पटना : लालू के ‘करीबी’ बिजनेसमैन अमित कात्याल के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. दिल्ली, गुरुगुग्राम और सोनीपत में कात्याल के कई ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है. बता दें कि लैंड फॉर जॉब केस में अमित कात्याल पर पहले भी जांच एजेंसी एक्शन ले चुकी है और पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार भी किया था.

कत्याल, लालू यादव के परिवार के कथित सहयोगी व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दोस्त बताए जाते हैं. कत्याल एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के प्रोमोटर हैं. जमीन घोटाला मामले में वह ईडी और सीबीआई की जांच के दायरे में हैं. सीबीआई ने घोटाले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. “नौकरी के बदले जमीन” घोटाले में ईडी ने आरोप लगाया था कि अपराध की कुल आय 600 करोड़ रुपये है.

इसे भी पढ़ें: क्या IPL 2024 खेल पाएंगे ऋषभ पंत? बीसीसीआई ने जारी किया अपडेट

इसे भी पढ़ें: CAA पर बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, ‘भारत अनाथों का देश नहीं कि कोई भी आए और बस जाए’

इसे भी पढ़ें: 8 सूत्री मांगों को लेकर नशा उन्मूलन महिला समिति का धरना, पुलिस ने खदेड़ा, कई घायल

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बड़ी सियासी हलचल, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिया इस्तीफा