रामगढ़ में DTO ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, वसूला गया कुल 2 लाख 72 हजार रुपया जुर्माना  

रामगढ़ : लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी, रामगढ़ मनीषा वत्स के नेतृत्व में गोला प्रखंड के बरलांगा मार्ग पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा माल वाहक वाहन एवं चार पहिया वाहनों का आरसी बुक, फिटनेस, प्रदूषण सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस एवं ओवरलोडिंग आदि के साथ-साथ वाहनों पर लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टिव टेप की भी जांच की गई.

जिन वाहनों के कागजात अधूरे अथवा वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप नहीं पाया गया, वैसे 08 वाहनों से कुल 2 लाख 72 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स ने वाहन चालकों से वाहनों पर आवश्यक रूप से रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का निर्देश दिया. जांच के दौरान जिला परिवहन कार्यालय से विक्की आनंद सहित पुलिस बल मौजूद थे.

ये भी पढ़ें : रामगढ़ पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार  

ये भी पढ़ें : उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में जावा महुआ व देसी शराब जब्त  

ये भी पढ़ें : विष्णु दयाल राम ने पलामू से दाखिल किया नामांकन, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह रहे मौजूद