चमरा लिंडा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया पर्चा, लोहरदगा में होगा त्रिकोणीय मुकाबला

लोहरदगा: इंडी महागठबंधन से नाता तोड़ते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के समक्ष पर्चा दाखिल किया. वहीं सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ अपने अनोखे अंदाज में चमरा लिंडा नामांकन के लिए पहुंचे. इस दौरान ‘देखो देखो कौन आया आदिवासियों का शेर आया’ के नारे लगे. पत्रकारों के सवाल से बचते हुए चमरा लिंडा सीधे नमांकन केंद्र में प्रवेश कर गए. उन्होंने कहा कि नामांकन के बाद प्रेस से बात करेंगे.

निश्चित रूप से चमरा लिंडा के नामांकन दाखिल करने से लोहरदगा सीट पर मुकाबले काफी रोचक होगा. पूर्व में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही थी, लेकिन चमरा के चुनावी मैदान में कूदने से निश्चित रूप से यह मुकाबला अब त्रिकोणीय होगा. कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत 25 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे.

ये भी पढ़ें: समीर उरांव ने लोहरदगा से दाखिल किया नामांकन, गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल रहे मौजूद