चुनाव आयोग ने बैन किया आम आदमी का प्रचार गीत, आप नेता ने लगाया पक्षपात का आरोप

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने रविवार को आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने पार्टी के प्रचार गीत ‘जेल का जवाब वोट से’ पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया है कि इसमें सत्ताधारी पार्टी और एजेंसियों की बहुत खराब छवि दिखाई गई है. राष्ट्रीय राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा कि तानाशाही सरकार में ऐसा होता है कि विपक्ष को जेल में डाल दिया जाता है और चुनाव प्रचार करने से भी रोका जाता है. आज भारत के चुनाव आयोग ने AAP के प्रचार गीत पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारत के इतिहास में पहली बार चुनाव आयोग ने किसी पार्टी के प्रचार गीत पर प्रतिबंध लगाया होगा. यह वही चुनाव आयोग है जिसे यह नहीं दिखता कि बीजेपी हर दिन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करती है.

आतिशी ने कहा कि जब बीजेपी एमसीसी के दौरान विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करती है, तो चुनाव आयोग को उस पर कोई आपत्ति नहीं होती है. लेकिन जब आम आदमी पार्टी उस बात को गाने में लिखती है, तो उस पर बहुत आपत्ति होती है. ईसीआई ने कहा कि गाना ‘जेल का जवाब वोट से’ सत्ताधारी पार्टी और एजेंसियों को बहुत खराब तरीके से दिखाता है. दिल्ली के मंत्री ने यह भी बताया कि आप के प्रचार गीत में कहीं भी भाजपा का नाम नहीं है, लेकिन ईसीआई का कहना है कि यदि आप ‘तानाशाही’ के बारे में बात करते हैं तो यह सत्तारूढ़ दल की आलोचना है.

उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि चुनाव आयोग खुद मानता है कि बीजेपी इस देश में तानाशाही चला रही है. मैं ईसीआई को याद दिलाना चाहूंगी कि आप टीएन शेषन के उत्तराधिकारी हैं, जिन्हें इतने सालों के बाद भी याद किया जाता है क्योंकि उन्होंने भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए और एक नई ऊंचाई पर ले गए. मैं कहना चाहती हूं कि कुछ वर्षों के बाद, 2024 के चुनावों को याद नहीं किया जाना चाहिए जब भारत का लोकतंत्र समाप्त हो गया. यह वह चुनाव था जिसमें ईसीआई तटस्थ नहीं था, मैं चुनाव आयोग से अपील करना चाहता हूं.  आतिशी ने कहा कि भाजपा पर एक नजर, जो रोजाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है.

ये भी पढ़ें: बीजद के कई कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन, केंद्रीय मंत्री धमेन्द्र प्रधान ने दिलाई सदस्यता