पति की हत्या कर गुमराह करने के लिए दिया थाने में आवेदन, महिला समेत तीन गिरफ्तार  

रांची : ओरमांझी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 23 अप्रैल को दिन के करीब 10 बजे सपाही नदी के शमशान घाट में पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया था. मृतक की पहचान ओरमांझी स्थित डहु निवासी अशेश्वर महतो में की गई थी. मृतक की पत्नी के आवेदन पर ही पुलिस ने  अशेश्वर महतो की खोजबीन शुरू की थी. इस हत्याकांड मामले का पुलिस ने आज उद्भेदन कर दिया है.

एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि ओरमांझी थाना में एक महिला ने आवेदन दिया था कि उसका पति गायब है. इसकी सूचना पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की. तलाशी के क्रम में उक्त महिला के पति का शव शमशान घाट के पास बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो पता चला कि पत्नी ही अपने पति की हत्या में शामिल थी. उन्होंने बताया कि पत्नी ने ही हथौड़े और टाँगी के वार से पति की हत्या की थी. महिला ने ही अपने प्रेमी और प्रेमी के बहनोई के के साथ मिलकर पति के शव को ले जाकर नदी में फेंक दिया था. हत्या दिन में करीब 11 से 11:30 बजे के बीच की गई थी. हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और टांगी समेत अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने महिला समेत तीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त