8 सूत्री मांगों को लेकर नशा उन्मूलन महिला समिति का धरना, पुलिस ने खदेड़ा, कई घायल

धनबाद : पुटकी भागाबांध 17 नम्बर में आउटसोर्सिंग कंपनी में महिला समिति द्वारा 8 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन टेंट लगाकर शांति पूर्वक धरना देने पहुची थी. तभी महिलाओं एवं प्रशासन के बीच झड़प और धक्का-मुक्की हो गई. जिससे सुनीता देवी, सावित्री देवी, अंजना देवी, रूमा देवी को चोट लगी है. महिलाओं के साथ बंदी करने पहुंचे मुंह बांधे हुए युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी. साथ ही आंदोलनकारी महिलाओं को खदेड़ दिया. जिसके बाद महिलाओं ने कंपनी गेट के समक्ष हंगामा शुरू कर दिया.

भागाबांध ओपी प्रभारी के विरुद्ध नारेबाज़ी करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद डीएसपी दीपक कुमार समेत पुटकी केंदुआ मूनीडीह थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंची और महिलाओं को बलपूर्वक धक्का देते हुए धरना स्थल से भागाने लगे. इस क्रम में कुछ महिलाओं को चोट भी लगी है. उनके द्वारा लगाए गए टेंट को भी जब्त कर लिया गया. घटना के बाद कुछ उपद्रवियों ने भी धरना स्थल से कुछ दूरी बस्ती में खड़ी सात बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और और सुतली बम भी फोड़ा गया.

पुलिस इस पूरे मामले पर बताया कि भागाबान्ध ओपी थाना क्षेत्र भागाबान्ध 17 नं० चानक के पास आउटसोर्सिगं का काम कर रहे ईगलदीप कम्पनी के द्वारा किये जाने वाले उत्खनन एवं परिवहन के विरोध में सुंदरी देवी, आशा यादव एव 40-50 अज्ञात लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. पुलिस बल से उलझने, पुलिस बल पर जान मारने के नियत से हमला करने, व सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने के आरोप सुंदरी देवी, आशा यादव, एवं अन्य पांच नामजद तथा 40-50 अज्ञात महिला / पुरुष के विरुद्ध सुंसगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. उग्र एवं हिसंक प्रदर्शनकारियों में से अजीत कुमार महतो तथा मुकेश कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें: इटकी टीबी सैनिटोरियम के लिए मिले 70 लाख, वाटर सप्लाई और सैनिटेशन पर होंगे खर्च