भाजपा नेता राज पलिवार थामेंगे कांग्रेस का दामन!

रांची : पूर्व श्रम मंत्री व भाजपा नेता राज पालिवार थोड़ी देर में कांग्रेस का दामन थामेंगे. कयास लगाए जा रहे है कि वह गोड्डा लोकसभा सीटा से कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते हैं. बताते चलें कि झारखंड के पूर्व मंत्री और मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राज पलिवार नाराज चल रहे थे.

2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान चुने गये थे विधायक

मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के नेता राज पलिवार विधायक चुने गये थे. बाद में वे श्रम मंत्री भी बने. 2019 के विधानसभा चुनाव में राजपलिवार हार गये और झामुमो के हाजी हुसैन अंसारी चुनाव जीते. राज पलिवार के माथे पर पूर्व विधायक का ठप्पा लगा गया. बाद में झामुमो के विधायक हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया. लिहाजा उपचुनाव की नौबत आ गयी. राजपलिवार को अहसास था कि उपचुनाव में उन्हें बीजेपी फिर से उम्मीदवार बनायेगी, लेकिन ऐसा हो ना सका. बीजेपी ने आजसू के नेता रहे गंगा नारायण सिंह को पार्टी का प्रत्याशी बना डाला. तभी से राज पलिवार का दिल बागी हो गया है.

इसे भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री किरेन रिजिजू को मिला केंद्रीय खाद्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार, पशुपति पारस ने दिया था इस्तीफा

इसे भी पढ़ें: नामकोम और टाटीसिलवे स्टेशन पर ट्रेनों की समय सारणी में परिवर्तन, शेड्यूल जारी