गिरिडीह में चार साइबर अपराधी धराये, पोषण एप्प से ठगते थे महिलाओं को   

गिरिडीह : गिरिडीह में पुलिस ने 4 साइबर अपराधियों को पकड़ा है. गिरफ्तार चारों साइबर अपराधी पोषण ट्रेकर एप्प के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशी का लाभ दिलाने के नाम पर पैसे की ठगी करते थे. साथ ही, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगो को फर्जी सीम से फर्जी लिंक भेजकर पैसे की ठगी करते थे. चारों की पहचान मुकेश कुमार विष्णु कोल विकास कुमार मंडल एवं बिरेन्द्र मंडल के रूप में हुई है.

बताया गया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को सुचना प्राप्त हुई कि मुफ्फसील तथा अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी लोगों से ठगी कर रहें है. जिसके बाद आबिद खान, पुलिस उपाधीक्षक, साइबर के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी करते हुए कुल 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के क्रम में चारों के पास से 19 मोबाइल, 18 सीम, 01 एटीएम, एवं 01 बाइक बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें : भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, दो से तीन डिग्री और बढ़ेगा पारा

ये भी पढ़ें : चुनावी ड्यूटी पर जा रहे सुरक्षाकर्मियों की तीन बस की कंटेनर से टक्कर, चालक की मौत