कैबिनेट मंत्री किरेन रिजिजू को मिला केंद्रीय खाद्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार, पशुपति पारस ने दिया था इस्तीफा

नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद से पशुपति कुमार पारस का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है. साथ ही राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि कैबिनेट मंत्री किरेन रिजिजू को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार सौंपा जाए.

बताते चलें कि मंगलवार को पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान किया और कहा कि मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है. इसके साथ ही पशुपति कुमार पारस ने कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने पूरे समर्पण के साथ एनडीए की सेवा की है लेकिन अब दरकिनार किए जाने के बाद उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद यह बड़ा फैसला लिया है. पशुपति कुमार पारस ने कहा कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर उनसे बातचीत तक नहीं की गई. हालांकि, वह अब भी सीट बंटवारे की घोषणा का इंतजार करते रहे लेकिन अब वह इंतजार नहीं करेंगे.

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस को फिर लग सकता है बड़ा झटका, चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो सकते हैं मानवेंद्र सिंह