लाईन होटल में बिना लाइसेंस की जा रही थी विदेशी शराब की बिक्री, संचालक गिरफ्तार

रामगढ़: जिले के वेस्ट बोकारो ओपी अंतर्गत ग्राम सोनडीहा स्थित जगदीप लाईन होटल में अवैध शराब की बिक्री एवं भण्डारण किया जा रहा था, जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है. एसपी रामगढ़ डॉ विमल कुमार द्वारा वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर सतत् रूप से छापेमारी अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया गया. प्राप्त निर्देश पर कार्रवाई करते हुए गठित टीम ने  जगदीश लाइन होटल में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को देख कर शराब पी रहे लोग वहां से भाग निकले. पुलिस द्वारा होटल की तलाशी के क्रम में अवैध रूप से रखे किंगफिसर बियर- 86 बोतल, मैक ड्रवेल्स 25 बोतल (180 एमएल) बरामद किया गया.

इस संबंध में जगदीप लाइन होटल के संचालक प्रदीप प्रसाद पिता स्व डालेश्वर महतो से पूछताछ करने पर उनके द्वारा शराब के संबध में किसी प्रकार का कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. उक्त अभियुक्त को अवैध रूप से बिना लाइसेंस के विदेशी शराब का भण्डारण करने और बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार कर अग्रीम कार्रवाई किया गया. इस छापेमारी में वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सदानंद कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

ये भी पढ़ें:एसडीओ और एसडीपीओ ने किया तेनुघाट जेल का औचक निरीक्षण