गढ़वा बस स्टैंड बना छोटू रंगसांज की हत्या का मुख्य कारण, एक अपराधी गिरफ्तार

रांची: होली से एक दिन पूर्व राजधानी की मुख्य सड़क पर गढ़वा के अपराधी छोटू रंगसांज उर्फ बाजुउद्दीन हत्याकांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है. रांची पुलिस की टीम ने फिरदोस खान उर्फ गुड्डू खान को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि मृतक अपराधी छोटू रंगसांज की हत्या का मुख्य कारण गढ़वा बस स्टैंड में पैसा वसूली को लेकर था. मृतक अपराधी छोटू रंगसांज पूर्व में बस स्टैंड से पैसा वसूली को लेकर कई हत्या भी कर चुका है.

वर्तमान में छोटू रंगसांज उठाता था बस स्टैंड से पैसा

सिटी एसपी ने कहा कि गढ़वा स्टैंड से वर्तमान समय में मृतक अपराधी छोटू रंगसांज ही पैसा वसूलता था. छोटू रंगसांज के गुर्गे इलाके में बस एजेंटों से वसूली करते है. मालूम हो कि जेल से निकलने के बाद छोटू रंगसांज रांची में अपना नाम बदल कर छिपा था.

ये भी पढ़ें: धनबाद में बोले सीईओ के रवि कुमार, मताधिकार का प्रयोग करे और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी का संदेश दें

ये भी पढ़ें: सीआईडी मुख्यालय में पीपिंग सेरेमनी, प्रोन्नत हुए पुलिस पदाधिकारी को लगाया बैच

ये भी पढ़ें: दुमका पेट्रोल कांड : कोर्ट ने दोनों आरोपियों को सुनायी आजीवन कारावास की सजा