ग्रामीण विकास मंत्री ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- झारखंड में गंदी राजनीति कर रही पार्टी

Joharlive Team

साहिबगंज। झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम गुरुवार को बड़हरवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब बड़हरवावासियों को एक छत के नीचे सारी सुविधा मिलेगी। अब अलग-अलग भवन में जाने से समय की बचत होगी। एक छत के नीचे तमाम पदाधिकारी और कार्यालय होगा।

इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। कहा कि लोकतंत्र में इसको विश्वास नहीं है। जनता स्वयं चुनकर महागठबंधन की सरकार बनाई है। 5 साल काम करने का मौका दी है और यह कह रहे हैं कि उपचुनाव के बाद तीन दिन के भीतर झारखंड में सरकार बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं ये लोग लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं। कहीं न कहीं खरीद बिक्री कर अपने मनसूबे में कामयाब होना चाहते हैं, लेकिन ये मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। महागठबंधन कभी टूटने वाला नहीं है। दुमका और बेरमो सीट से महागठबंधन की जीत होगी।