लातेहार में तालाब में डूबने से युवक की मौत, NDRF की टीम ने एक दिन बाद निकाला शव

लातेहार : बारियातू प्रखंड अंतर्गत डाढ़ा पंचायत के डुमरा निवासी एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वो शनिवार को करम डाली विसर्जन के लिए तालाब गया था और यहां नहाने के लिए पानी में उतर गया। युवक तैरते हुए बीच तालाब में पहुंच गया और अचानक डूब गया। लोगों ने उसे ढूंढ़ने का काफी प्रयास किया पर वो नहीं मिला। रविवार को NDRF की टीम ने युवक की लाश को तालाब से बाहर निकाला।

युवक की पहचान अजय उरांव (20) के रूप में की गई। उसकी शादी पिछले ही साल हेरहंज प्रखंड के कलकलिया ब्रह्मोरिया में हुई थी। आसपास के ग्रामीणों ने तालाब में अजय को ढूंढ़ने का बहुत प्रयास किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। तब ग्रामीणों ने बीडीओ सह सीओ प्रतिमा कुमारी व टीओपी प्रभारी दुती कृष्ण महतो को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही बीडीओ प्रतिमा व टीओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन शव को नहीं निकाला जा सका था।

रविवार की सुबह NDRF रांची के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की 18 सदस्यीय टीम डुमरा तालाब पहुंची व करीब एक घंटे के प्रयास के बाद अजय के शव को बरामद कर लिया। बारियातू टीओपी पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए लातेहार भेज दिया।