पाकुड़ में धूमधाम से मनाई गई रामनवमी, युवाओं ने दिखाया करतब

पाकुड़: जिले में रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के साथ त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है. रामनवमी के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित प्रखण्ड मुख्यालयों में गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाला गया. शहर के रेलवे कॉलोनी सहित अन्य जगहों से निकाले गए रामनवमी जुलूस में सैकड़ों रामभक्त शामिल हुए. इस दौरान जय श्रीराम के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था. रामनवमी अखाड़े में भक्तों द्वारा करतब भी दिखाया गया.

रामनवमी अखाड़े में शामिल रामभक्तों को रेलवे फाटक, रेलवे स्टेशन, हरिणडांगा बाजार, टीनबंगला चौक, बिरसा चौक, हाटपाड़ा, भगतपाड़ा सहित कई स्थानों पर शर्बत व ठंडा पानी भी दिया गया. एसडीपीओ डीएन आजाद, प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन के अलावा दर्जनों पुलिस पदाधिकारी एवं जवान रामनवमी अखाड़े के साथ सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद दिखे. जिला प्रशासन ने चिकित्सकों एवं स्वास्थ कर्मियों के साथ एम्बुलेंस को अलर्ट मोड पर रखा है. वहीं हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ ध्वजारोहण के लिए देखी गई. दिनभर पुरोहितों ने मंदिरों में पूजा अर्चना कराई. भजन मंडली रामधुन से सभी को मंत्रमुग्ध करते रहे.

ये भी पढ़ें: दीपिका पांडे सिंह ने बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए मांगा आशीर्वाद