दो लाख रुपए की नकली शराब के साथ तीन गिरफ्तार, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

जमशेदपुर: जमशेदपुर ग्रामीण पुलिस ने कमलपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए एक कार से 400 बोतल नकली शराब बरामद किया है. वहीं इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में उलीडीह थाना क्षेत्र का शंकोसाई निवासी बिट्टू कुमार महतो, सिदगोड़ा का न्यू बारीडीह के रहने वाला अमित कुमार और भालूबासा का रहने वाला सचिन प्रसाद शामिल है. एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार जांच की जा रही है. इसमें अवैध शराब, पैसा, ड्रग्स या अन्य फ्रीबिज का अवैध परिवहन नहीं हो इसके लिए तैनात पुलिस बल गहनतापूर्वक जांच कर रही है. इस दौरान शराब की इतनी बड़ी खेप को पकड़ा गया है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक कार से नकली शराब की तस्करी की जा रही है. इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और आरोपियों को कार समेत गिरफ्तार कर लिया गया. कार से विभिन्न ब्रांड की नकली शराब बरामद की गई जिसकी कीमत दो लाख रुपये से ज्यादा है.