अमन साहू गैंग का हथियार स्टॉकिस्ट मिलावट समेत दो गिरफ्तार, झारखंड ATS ने की कार्रवाई

रांची: राज्य में संगठित अपराध पर नकेल कसने को लेकर झारखंड एटीएस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में झारखंड एटीएस की टीम को बड़ी सफलता कुख्यात अमन साहू गैंग के खिलाफ मिली है. गिरोह का हथियार स्टॉकिस्ट मनिंदर कुमार उर्फ मिलावट को एटीएस की टीम ने पकड़ा है. वहीं, मनिंदर के अलावा राजा अंसारी को भी पकड़ा है. उक्त जानकारी एटीएस एसपी ऋषव झा ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि झारखंड एटीएस की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की. दोनों को एटीएस की टीम ने रामगढ़ से पकड़ा है. इनलोगों के पास से हथियार और गोली जप्त किया है.

गिरोह का हथियार स्टॉकिस्ट है मिलावट

एसपी ने कहा कि मनिंदर कुमार उर्फ मिलावट कुख्यात अमन साहू गिरोह का हथियार स्टॉकिस्ट है. गिरोह के अपराधियों को घटना को अंजाम देने के लिए पहले हथियार उपलब्ध करवाता है, फिर काम होने के बाद अपराधियों के पास से हथियार लेकर मालखाने में जमा करता है. पूछताछ में मिलावट ने कई जानकारी एटीएस को दी है. एटीएस की टीम 2 से 3 दिन में बड़ी सफलता हासिल कर सकती है.