एनआरआई महिला से 43 लाख की साइबर ठगी करने वाला बोकारो से गिरफ्तार

रांची : अपराध अनुसंधान विभाग झारखण्ड रांची अंतर्गत साईबर क्राईम थाना में मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें यूएसए में रहने वाली एक एनआरआई महिला के साथ 43,00,000 लाख रुपए ठगी कर ली गई. शिकायत में बताया गया कि डीमैट अकाउंट से संबंधित सहायता के लिए ICICI Call Center Number 18601231122 पर कॉल किया. जब कॉल नहीं लगा तो उनके द्वारा Toll Free Number में +91 जोड़कर 8601231122 नम्बर पर कॉल किया गया. जिसके बाद साईबर अपराधियों द्वारा अलग-अलग फर्जी नम्बर से इनको फोन किया गया और सहायता के नाम पर वादिनी द्वारा Remote Connection Application Any Desk Install करवा कर फोन का एक्सेस ले लिया. इसके साथ ही एक Customer Service.apk नामक Malicious application भी इंस्टाल करवा कर कुल 43,00,000 रूपये ट्रांसफर करा लिए. अनुसंधान के क्रम में अपराधी की संलिप्तता के आधार पर छापामारी करते हुए ठगी में संलिप्त 1 साईबर अपराधी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह बेंगाबाद गिरिडीह जिला का रहने वाला है और उसे बोकारो से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से काण्ड से संबंधित सामान बरामद किया गया है. नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा उपयोग किये जाने वाले ICICI खाता संख्या 331501504121 के विरूद्ध महाराष्ट्र एवं कर्नाटका राज्य में भी शिकायतें दर्ज है.