दीपिका पांडे सिंह ने बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए मांगा आशीर्वाद

देवघर: इंडिया गठबंधन की गोड्डा से लोकसभा उम्मीदवार व महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह बुधवार को देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंची. उन्होंने अपने पति से साथ पूजा अर्चना कर अपनी जीत के लिए बाबा का आशीर्वाद लिया. इससे पहले दीपिका पांडे का देवघर एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उनके समर्थकों ने बाबा मंदिर तक रैली निकाली.

वहीं गोड्डा के मौजूदा सांसद निशिकांत दुबे पर हमला बोलते हुए दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे बड़ी ज़िम्मेदारी दी है. मैं पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रही हूं. मेरा उद्देश्य गोड्डा की जनता को 15 साल की तानाशाही से मुक्त कराना है. उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी जनता को ये भरोसा दिलाती हूं कि जो काम पिछले 15 में नहीं हुआ, वो मैं 5 साल में करके दिखाऊँगी.

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह ने की सुरक्षाबलों की सराहना, कहा- लाल आतंक को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा