विजय लक्ष्मी कुशवाहा जदयू में शामिल, सीवान से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

पटना : जदयू कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा और उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी कुशवाहा जदयू में शामिल हो गये. इस अवसर पर मंत्री विजय चौधरी के साथ मंत्री अशोक चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय झा भी मौजूद रहे.

फिलहाल राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि विजय लक्ष्मी कुशवाहा को सीवान से लोकसभा का टिकट मिल सकता है, इसलिए आज वह औपचारिक रूप से जेडीयू में शामिल हो गयीं. उनके पति रमेश सिंह कुशवाहा जीरादेई से विधायक रह चुके हैं. वह उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

इस मौके पर पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज हम दोनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ली है. मुझे खुशी है कि माहौल ऐसा लग रहा है जैसे लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए उम्मीद है कि इस बार हम 40 की 40 लोकसभा सीटें जीतेंगे. इस अवसर पर मैं एनडीए को और मजबूत करने का संकल्प लेता हूं.