होली से पहले उत्पाद विभाग की छापेमारी, 20 पेटी अवैध शराब बरामद  

बोकारो: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद और निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में होली पर्व को लेकर जिला उत्पाद बल एवं गोमीया थाना के सहयोग से न्यू माइनर्स कॉलोनी, स्वांग, गोमिया थाना अंतर्गत अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री में छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में अभियुक्त पप्पू चौहान छापेमारी दल की भनक लगते ही फरार हो गए. फरार अभियुक्त पप्पू चौहान के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत् अभियोग दर्ज किया जा रहा है.

छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद, संजीत देव अवर निरीक्षक सदर, कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट दीपिका कुमारी की अगुवाई में दलबल के साथ पहुंचे. इस छापेमारी में विदेशी शराब – 20 पेटी (178.92लीटर) और विभिन्न ब्रांड विभिन्न ब्रांड के लेबल और भारी मात्रा में ढक्कन बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: BIG BREAKING: पत्नी के साथ मार्केटिंग करने आये युवक को मारी गोली, पुलिस जुटी जांच में

ये भी पढ़ें:दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर, केबिन में फंसा ड्राइवर

ये भी पढ़ें:Bihar Board 12th Result : साइंस में मृत्युंजय कुमार, कॉमर्स में प्रिया व आर्ट्स में तुषार बने टॉपर्स

ये भी पढ़ें:अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर INDIA ब्लॉक का प्रदर्शन, शहीदी पार्क में जुटे हजारों कार्यकर्ता

 

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.