Bihar Board 12th Result : साइंस में मृत्युंजय कुमार, कॉमर्स में प्रिया व आर्ट्स में तुषार बने टॉपर्स

पटना : बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इंटरमीडिएट में कुल 87.21 फीसदी छात्र पास हुए हैं. साइंस स्ट्रीम में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है. तुषार कुमार ने आर्ट्स स्ट्रीम में और प्रियाकुमारी ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है. जो छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं.  बता दें कि बीएसईबी ने नतीजों के साथ टॉपर्स की सूची भी जारी की है.

पांच वर्षों में सफल परीक्षार्थियों की संख्या सबसे अधिक

इस वर्ष का पासिंग परसेंटेज पिछले पांच वर्ष की तुलना में सबसे बेहतर रहा है. पिछले 5 वर्षों के वार्षिक परसेंटेज की बात करें तो 2019 में 68.95 प्रतिशत, 2021 में 78.00 प्रतिशत, 2022 में 80.15 प्रतिशत और 2023 में 83.73 प्रतिशत है. जबकि इस साल 87.21 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. वहीं इस साल विज्ञान संकाय में टॉप फाइव में 11 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है. विज्ञान में रैंक एक पर एक छात्र, रैंक 2 पर दो विद्यार्थी, रैंक 3 पर एक विद्यार्थी, रैंक 4 पर 3 विद्यार्थी और रंक 5 पर चार विद्यार्थी हैं.

इसे भी पढ़ें: जेल से सरकार नहीं चलती, गिरोह चलता है: मनोज तिवारी

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर INDIA ब्लॉक का प्रदर्शन, शहीदी पार्क में जुटे हजारों कार्यकर्ता

इसे भी पढ़ें: BRS नेता के.कविता को नहीं मिली राहत, ईडी की रिमांड 26 मार्च तक बढ़ी