भ्रष्टाचारियों पर ही जांच एजेंसियां मारती हैं छापा: रवि किशन

आगरा: बीजेपी पर आम आदमी पार्टी के आरोपों पर गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने कहा कि जांच एजेंसियां दूसरे लोगों के घर क्यों नहीं जातीं? अगर कोई भ्रष्टाचार में शामिल है, तभी एजेंसियां उनके घर पर छापा मारती हैं. यह समय व्यवहार करने का नहीं है. बचकानी बात है. जांच एजेंसियां केवल उन्हीं जगहों पर जाती हैं जहां भ्रष्टाचार के सबूत होते हैं या कुछ गड़बड़ होती है और कोई बड़ा भ्रष्टाचार होता है जिससे अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है.

उन्होंने कहा कि एनआईए एक बहुत मजबूत एजेंसी है. वे एजेंसियों को खत्म करना चाहते हैं, ऐसे में देश ख़त्म हो जाएगा. विपक्ष को अपरिपक्व बातें नहीं कहनी चाहिए. लोग शिक्षित हैं और अच्छी तरह जानते हैं कि उनके आसपास क्या हो रहा है. लोगों को बेवकूफ बनाने के कई दशक बीत चुके हैं.

ये भी पढ़ें: आर्टिकल 370 पर दिए खड़गे के बयान पर बीजेपी ने बोला हमला, कहा- राष्ट्रीय दल होने का अधिकार खो चुकी है कांग्रेस

ये भी पढ़ें: राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, देश को ‘एक राष्ट्र और एक चुनाव’ की जरूरत

ये भी पढ़ें: 140 करोड़ लोगों की जिम्मेदारी लेने के लिए पीएम मोदी के अलावा कोई विकल्प नहीं: अजित पवार