राजधानी में नशे के कारोबार पर नकेल, हिंदीपीढ़ी और सुखदेव नगर से ब्राउन शुगर के साथ चार गिरफ्तार

रांची: एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस की एक टीम ने प्रतिबंधित नशीला पदार्थ का अवैध रुप से खरीद बिक्री करते हुए चार लोग को गिरफ्तार किया है. लगभग 20 दिन से चल रहे नशे के खिलाफ अभियान के क्रम में रविवार को पुलिस ने हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से जुबेर उर्फ राजु देहाती और सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से करीब 11 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है.

बता दें कि चारों गिरफ्तार किए गए लोग ब्राउन शुगर के कारोबार में संलिप्त रहे हैं. साथ ही उनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से सुजीत कुमार गुप्ता, रोहित कुमार ठाकुर उर्फ बिरनी और तरुण कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी का खुलासा वरीय पुलिस अधीक्षक ने रविवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से की.

ये भी पढ़ें: 140 करोड़ लोगों की जिम्मेदारी लेने के लिए पीएम मोदी के अलावा कोई विकल्प नहीं: अजित पवार

ये भी पढ़ें: पिछले चार सालों में गरीबों के साथ भेदभाव की जो गाथा लिखी गई है, उसे जनता भूल नहीं सकती: रागिनी सिंह

ये भी पढ़ें: आदित्य विक्रम जयसवाल ने चुटिया में चलाया जनसंपर्क अभियान, कांग्रेस की ‘5 न्याय 25 गारंटी’ कार्ड का किया वितरण