रामनवमी को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण माहौल पर्व मनाने की अपील

पाकुड: जिले में एसडीपीओ डीएन आज़ाद के नेतृत्व में शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी पूजा संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन, सीआई देवकांत सिंह सहित फ्लैग मार्च में भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. फ्लैग मार्च नगर थाना परिसर से निकला और अम्बेडकर चौक, महात्मा गांधी चौक, हरिणडांगा बाज़ार होते हुए विभिन्न चौक चौराहे का भ्रमण किया. साथ ही एसडीपीओ ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं.

उन्होंने कहा कि रामनवमी पूजा के दौरान कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने का कोशिश करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जायेगी. साथ ही चौक चौराहे पर पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामवनमी पूजा मनाएं.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में वोटिंग से पहले सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 18 नक्सलियों का एनकाउंटर