छत्तीसगढ़ में वोटिंग से पहले सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 18 नक्सलियों का एनकाउंटर

बस्तर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 18 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. वहीं तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. इस मुठभेड़ में माओवादी संगठन का टॉप कमांडर व 25 लाख का इनामी नक्सली शंकर राव भी मारा गया है. वहीं मौके से सुरक्षाबलों ने कई हथियार भी बरामद किया है. कांकेर के एसपी आईके एलेसेला ने कहा कि छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के वन क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा कि बीएसएफ़ और डीआरजी की एक टीम सर्च अभियान के लिए निकली थी. उसी वक्त हापाटोला जंगल में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई.

ये भी पढ़ें: BREAKING: गोड्डा से दीपिका पांडे, चतरा से कृष्णानन्द और धनबाद से अनुपमा होगी कांग्रेस की लोकसभा उम्मीदवार