रांची पहुंचे एमपी के सीएम, कहा- वोट बैंक के चश्मे से चीजों को देखती है कांग्रेस

रांची: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव सोमवार को रांची पहुंचे. इस दौरान एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल वोट बैंक के आधार पर चीजों को एक चश्मे से देखती है और हिंदुओं का अपमान करती है. पीएम मोदी ने अपने दो कार्यकालों में राष्ट्रीय सुरक्षा, सुशासन और विभिन्न प्रकार की अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए वोट मांगे. उन्होंने देश का प्रशासन इस तरह से किया कि बाद में पाकिस्तानी आतंकवादी देश में प्रवेश नहीं कर सके.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ही कारण हैं कि देश में कोई आतंकवादी हमला नहीं हो रहा है. अपने दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी ने न केवल तीन तलाक हटाया, बल्कि अनुच्छेद 370 भी खत्म किया. उन्होंने कहा कि जब सरकार सक्षम होती है तो समाज एक साथ आता है.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर साधा निशाना, नौकरियां प्रदान करने का ले रहें हैं श्रेय