महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या की कोशिश, देवदूत बनकर आए पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

जमुई : सोनो थाने में तैनात रोहतास जिले के काराकाट निवासी महिला सिपाही श्वेता सुमन (26) ने बुधवार की सुबह आत्महत्या का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि सोनो थाना परिसर में महिला सिपाही श्वेता सुमन ने अपने कमरे में आत्महत्या का प्रयास किया. जब महिला कांस्टेबल आत्महत्या करने जा रही थी तो उसने अपनी एक महिला कांस्टेबल दोस्त को वीडियो कॉल किया. वह उसे सुसाइड लाइव दिखा रही थी. जिसके बाद उक्त महिला सिपाही के सहकर्मी ने तुरंत सोनो थाना प्रभारी को स्थिति की जानकारी दी. इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई की. आनन-फानन में थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे जमुई रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है.

जानकारी के मुताबिक, महिला कांस्टेबल श्वेता शादीशुदा है और सात साल के बेटे की मां है. आत्महत्या के प्रयास के पीछे का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के कारण कांस्टेबल ने यह कदम उठाया होगा.

इसे भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा को ED का तीसरा समन, 28 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया