कोयंबत्तूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन को मिला एक्सटेंशन, 6 ट्रिप चलेगी

रांची : यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेन संख्या 06059/06060 कोयंबत्तूर-बरौनी-कोयंबत्तूर/पोत्तनूर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) के परिचालन अवधि में विस्तार (एक्सटेंशन) किया गया है. अब यह ट्रेन इस महीने के अंत तक चलेगी. ट्रेन संख्या 06059 कोयंबत्तूर-बरौनी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (वाया-रांची), यात्रा प्रारंभ दिनांक 12/12/2023 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 26/12/2023 तक प्रत्येक मंगलवार को कोयंबत्तूर से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 06060 बरौनी-कोयंबत्तूर/ पोत्तनूर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (वाया रांची), यात्रा प्रारंभ दिनांक 14/12/2023 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 28/12/2023 तक प्रत्येक गुरुवार को कोयंबत्तूर/पोत्तनूर से प्रस्थान करेगी. इन ट्रेनों की समय सारणी, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेंगे.

भुवनेश्वर-धनबाद अब अप्रैल तक चलेगी

यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेन संख्या 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन (वाया रांची), यात्रा प्रारंभ दिनांक 31/12/2023 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 29/04/2024 तक प्रतिदिन भुवनेश्वर से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन (वाया रांची), यात्रा प्रारंभ दिनांक 01/01/2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 30/04/2024 तक प्रतिदिन धनबाद से प्रस्थान करेगी. इन ट्रेनों की समय सारणी, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: कहर बरपाने लगी सर्दी : चतरा सबसे ठंडा, न्यूनतम पारा पहुचा 7.4 डिग्री, अभी और बढ़ेगी कनकनी