पलामू में मुख्यमंत्री ने किया आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत

पलामू : मेदिनीनगर के पुलिस स्टेडियम में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की हुई शुरुवात. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, मंत्री मिथलेश भोक्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम की शुरुआत की है. मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कार्यक्रम में पहुंचे सभी मंत्रियों को समानित किये गये. आपको बता दें कि आपकी योजन आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम पूरे झारखंड के सभी प्रखंडो में चलाया जा रहा है. जिसका शुभारंभ पलामू ज़िले से किया गया. करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया.

वहीं आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओ का ऑन द स्पॉट निराकरण किया जा रहा है. मौके पर प्रमंडलीय आईजी राज कुमार लकड़ा, एसपी रिष्मा रमेशन, डीडीसी रवि आंनद समेत जिले के कई पदाधिकारी और हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन हरिहरगंज प्रखण्ड, हुसैनाबाद प्रखण्ड समेत अन्य प्रखण्डों के जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद किये और आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार चलाई जा रही योजनाओं का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें: बीएसएफ के बहादुर जवानों की सराहना, कहा इनके भरोसे दुनिया चैन की नींद सोती है : अमित शाह