हाई कोर्ट ने दिया आदेश, कांडी थाना को करें सील

रांची : गढ़वा जिला के कांडी थाना को झारखंड हाई कोर्ट ने सील करने का आदेश दिया है. इस मामले में न्यायाधीश जस्टिस राजेश कुमार की अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई. रिटायर्ड जिला जज व अधिवक्ता राजीव कुमार ने इस मामले में प्रार्थी की ओर से हाई कोर्ट में बहस की. बता दें कि कांडी थान का निर्माण जिस जमीन पर हुआ है उस जमीन के स्वामित्व को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.

जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कांडी थाना को सील करने का आदेश दिया है. सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से कहा गया कि उसकी जमीन पर थाना का भवन बना दिया गया, लेकिन उसे उचित मुआवजा नहीं दिया गया. जिस पर हाईकोर्ट ने मौखिक रूप से कहा कि बिना मुआवजा दिए किसी की भूमि पर सरकारी निर्माण कैसे किया का सकता है. जिसके बाद हाई कोर्ट ने कांडी थाना को सील करने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ED को भेजा नोटिस,अगले सोमवार को होगी सुनवाई