धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर मामला दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

धनबाद : धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. भाजपा सांसद प्रत्याशी ढुलू महतो के अलावा सोना रजक, मनोज चौहान, बिनोद चौहान, संजय चौहान और बंटी सिंह के खिलाफ धनसार थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

अंचल कार्यालय धनबाद के राजस्व उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह की शिकायत पर दर्ज मामले में कहा गया कि ढुलू महतो ने 15 अप्रैल की रात पतराकुल्ही फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा की थी. जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो धनबाद सीओ शशिकांत सिंकर ने राजस्व उपनिरीक्षक देवेन्द्र को इसकी जांच करने का आदेश दिया. जांच में मामला सही पाए जाने के बाद देवेंद्र ने इसकी सूचना सीओ को दी. इसके बाद सीओ ने धनसार थाने में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें : फंदे से लटका मिला पीडीएस डीलर का शव, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें : समीर उरांव और चमरा लिंडा आज करेंगे नामांकन, लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए अब तक 7 प्रत्याशियों ने भरा है पर्चा

ये भी पढ़ें : हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा, सामाजिक समरसता का दिया गया संदेश