हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा, सामाजिक समरसता का दिया गया संदेश

धनबाद: हनुमान जयंती पर मंगलवार को एकल अभियान की ओर से शहर में शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शाम चार बजे यात्रा शुरू हुई. भूईंफोड़ मंदिर से यात्रा शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक स्थित हनुमान मंदिर में आरती के साथ समापन किया गया. यात्रा के माध्यम से वनवासी समाज को शिक्षा व खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने, अंतिम व्यक्ति में आत्मनिर्भरता को प्रेरित करने, स्वाभिमान जागृति, गौ गंगा गायत्री के संरक्षण व संवर्धन एवं सामाजिक समरसता का संदेश दिया जाएगा.

मौके पर बड़ी संख्या में हनुमान भक्त शामिल हुए. केदारनाथ मित्तल ने बताया कि इस बार शोभायात्रा का संदेश गोरक्ष का संकल्प है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि शोभायात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है. समिति की ओर से शोभायात्रा में अनुशासित रहने पर जोर दिया गया.

ये भी पढ़ें:सालासर मंदिर में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती, भजन-कीर्तन से भक्तिमय हुआ माहौल