कांग्रेस छोड़ने के बाद राम टहल चौधरी ने बीजेपी का दामन थामा

रांची : कांग्रेस छोड़ने के बाद राम टहल चौधरी ने बीजेपी में वापसी कर ली है. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हुए रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने 27 अप्रैल को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने रांची से टिकट नहीं दिए जाने को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि पार्टी में शामिल कराने के लिए सभी प्रक्रिया पूरी की. बायोडाटा मांगा गया. इसके बाद झारखंड के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने उन्हें कांग्रेस में शामिल कराया.

इसके बाद उम्मीदवार की घोषणा के लिए भी लंबा समय लिया. जब टिकट की घोषणा हुई तो वो सबके सामने है. मैं कोई झंडा लेकर समर्थन करने नहीं आया हूं. इसलिए मैंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा था कि पिछले 5 सालों में बीजेपी का दरवाजा नहीं खटखटाया है. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार ने उन्हें ऑफर दिया था. उस समय वह भी इंडिया गठबंधन में थे. रांची से सीट देने की भी बात भी कही थी.