बिहार चुनाव : 71 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक कुल 18.48 फीसदी मतदान हुआ

Joharlive Desk

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बुधवार को 71 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था की गई है। कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है। पहले चरण में राज्य के 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रथम चरण में 2.14 करोड मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनके लिए 31,371 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। पहले चरण में 114 महिला समेत 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज सुबह 11 बजे तक 18.48% मतदान हुए। जमुई से भाजपा की उम्मीदवार और शूटर श्रेयसी सिंह ने नया गांव के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग जारी है, सुबह 10 बजे तक कुल 7.35 फीसदी मतदान हुआ है।