फोनपे पर कैशबैक दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, दो साइबर अपराधी अरेस्ट

जामताड़ा : जामताड़ा साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागोरी ने साइबर थाना में जानकारी देते हुए बताया कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के एकतारा गांव में साइबर अपराधियों के विरुद्ध साइबर इंस्पेक्टर जयंत तिर्की के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान बांस के झुरमुट में बैठकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे युवकों को पुलिस ने घेरा. साइबर पुलिस के जवानों ने रामू महतो और रंजीत महतो को खदेड़ कर पकड़ा. इनके पास से 6 एंड्राइड मोबाइल फोन और 6 फर्जी सिम कार्ड बरामद हुआ है.

एसडीपीओ ने बताया कि इन अपराधियों का कार्य क्षेत्र मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि राज्य रहा है. इनके अपराधिक मामलों की छानबीन की जा रही है. बताया कि माय जियो ऐप से फोनपे में ₹2000 का कैशबैक मैसेज भेज कर उसे एक्सेप्ट करने के लिए बोलते हैं. जैसे ही कोई उसे एक्सेप्ट करता है तो माय जिओ ऐप में पैसे चले आते हैं. छापेमारी अभियान में अभय कुमार मिश्रा, सुनील हसदा, श्यामलाल मरांडी, सतीश मुर्मू सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ के साथ साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: सुपारी किलर पप्पू शर्मा गिरफ्तार, लोडेड देशी कट्टा और मोबाइल बरामद

इसे भी पढ़ें: अंबा के घर से मिले 35 लाख नगद, बैंकों के नकली मुहर और आपत्तिजनक चीजें लगी ईडी के हाथ