अंबा के घर से मिले 35 लाख नगद, बैंकों के नकली मुहर और आपत्तिजनक चीजें लगी ईडी के हाथ

रांची : ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. इस बीच अंबा प्रसाद और योगेंद्र साव के घर पर ईडी ने छापेमारी के बाद प्रेस रिलीज जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि ईडी, रांची ने एक मामले के सिलसिले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत योगेन्द्र साव, अंबा प्रसाद, विधायक और उनके परिवार के अन्य सदस्यों व सहयोगियों के झारखंड के रांची और हजारीबाग में 20 स्थानों पर 12.03.2024 को छापेमारी की थी. जिसमें आपराधिक गतिविधियों जैसे जबरन वसूली, लेवी की वसूली, अवैध रेत खनन, जमीन पर कब्जा करना जैसे मामले को लेकर शिकायत मिली थी. तलाशी अभियान के दौरान ललगभग 35 लाख नगद, डिजिटल उपकरण, सर्किल कार्यालयों, बैंकों आदि के नकली मुहर, हाथ से लिखी रसीदें/डायरियां समेत आपत्तिजनक दस्तावेज मिले है. इसके अलावा झारखंड राज्य में अवैध रेत खनन से संबंधित साक्ष्य बरामद किए गए हैं. ईडी ने सभी चीजें जब्त कर ली है.

इसे भी पढ़ें: प्रशासन अलर्ट : पुलिस ने किया पैदल गश्त, लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास