कल से बदलेगा झारखंड का मौसम, बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी

रांची: चिलचिलाती गर्मी के बीच राज्य में मौसम के बदलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग की माने को झारखंड का मौसम कल यानी 6 मई से बदलेगा. वहीं राज्य के कई जगहों पर बारिश की भी संभावना जताई गई है. तेज हवा के साथ वज्रपात भी होगा. वहीं राज्य के कई जिलों में 7 मई को ओला पड़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

इसके बाद अगले 2 से 3 दिनों में इसमें धीरे-धीरे 4 से 6 डिग्री की गिरावट हो सकती है. मौसम पुर्वानुमान के अनुसार 6 मई को राज्य् के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी भाग में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्कीउ बारिश होने की संभावना है. इसका असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा जिलों में देखने को मिलेगा.