सीता सोरेन को जीताने का महिला मोर्चा ने कसी कमर, कहा- भाजपा प्रत्याशी की जीत ही हमारा लक्ष्य

जामताड़ा : दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को जीताने के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने भी कमर कस रखी है. शुक्रवार को भाजपा की वरिष्ठ नेत्री बबीता झा के जामताड़ा आवास पर नाला विधानसभा के संयोजक विथिका झा के साथ संयुक्त रूप से वार्ता की गई. इस मौके पर बबीता झा ने बताया कि महिला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का जामताड़ा जिला प्रवास कार्यक्रम 22 अप्रैल से होना है. इसी के निमित्त हम तैयारी को लेकर विचार विमर्श कर रहे हैं. बताया कि जामताड़ा जिला के सभी सातों मंडलों में महिला मोर्चा के द्वारा भाजपा प्रत्याशी के जीत को सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम आरंभ कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि महिला प्रदेश अध्यक्ष 22 अप्रैल को नाला में और 23 को जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं के बीच अपनी बातों को रखेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार महिला उत्थान को लेकर बहुत ही बेहतर प्रयास कर रही है. मोदी जी के नेतृत्व में महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है और इसका लाभ भी महिलाओं को एकल व समूह के रूप में मिल रहा है. भाजपा नेत्री ने कहा कि महिलाओं में वर्तमान केंद्र सरकार की कार्यशैली को लेकर विशेष रुझान है. इनका मानना है कि इस सरकार में महिलाओं का आर्थिक, सामाजिक रूप से अच्छा खासा विकास हो रहा है. बबीता ने कहा कि महिलाओं के इस रुझान को हमें वोट में तब्दील करना है और यह हमारे लिए एक चुनौती की तरह है जिसे हम हर हाल में पूरा करके दिखाएंगे. दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़ें : बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र में मतदाता इस बार पूरे उत्साह से करेंगे मतदान : के. रवि. कुमार