मारवाड़ी महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन, नवचयनित शाखा पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के जिला शाखा का पुनर्गठन किया गया. इस दौरान शाखा में नए पदाधिकारियों का चयन किया गया और इसे लेकर एक समारोह का भी आयोजन किया गया. जिसमें नवचयनित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई. इस समारोह में डॉक्टर मधुबाला और डॉक्टर ईशा सुदरानिया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुई. इस अवसर पर मारवाड़ी समाज की सभी वरिष्ठ महिलाओं को भी आमंत्रित किया गया व उनका सम्मान किया गया. मुख्य अतिथियों को भी अंग वस्त्र और तुलसी पौधा के साथ सम्मानित किया गया. पूर्व अध्यक्ष रितिका गुटगुटिया, सचिव सीमा सोवतिया, कोषाध्यक्ष पिंकी नरनोलिया को उन्नत और विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. पांचो प्रकल्प प्रमुख अनीता जटिया, ज्योति रामूका, सुमन नारनोलिया, सारिका नारनोलिया और अंजू अग्रवाल को भी उनके विशेष कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.

वहीं आगामी सत्र वर्ष 24 -26  के लिए निर्वाचित अध्यक्ष प्रेमा परशुरामका को ताज पहनाकर और सचिव अनीता जटिया, कोषाध्यक्ष सरिता मोदी, उपाध्यक्ष सीमा सोबतिया, सह सचिव सारिका नारनोलिया, सह कोषाध्यक्ष सीमा हलवाई को बैच लगाकर पदभार सौंपा गया. इस मौके पर शालिनी गुटगुटिया को योग दिवस पर योग सिखाने के लिए तथा विशेष सहयोग के लिए मुस्कान नारनोलिया और डांस टीचर विजय को हमेशा सहयोग करने के लिए शील्ड देकर सम्मानित किया गया. सभी नव चयनित शाखा प्राधिकारियों को अपने दायित्व का शपथ दिलाया गया. ये कार्य प्रांतीय अंचल प्रमुख मधु नारनोलिया और प्रांतीय सह संपादिका शोभा डालमिया के तत्वाधान में संपन्न हुआ. इस समारोह में मारवाड़ी समाज की महिलाएं और समिति से जुड़ी अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया.