मैथन के सुमनदीप होटल में लगी आग, 25 लाख रुपए का नुकसान

धनबाद: मैथन में एनएच किनारे स्थित सुमनदीप होटल में बुधवार की देर रात अचानक आग लग गई, जिसमें करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हो गया. सबसे पहले आग थर्ड फ्लोर पर स्थित गोदाम में लगी. जब तक होटल के लोगों को इसकी जनकारी हुई, तब तक आग होटल के चार कमरों तक फैल गई. जिसके बाद होटलकर्मियों ने इसकी सूचना होटल मालिक व मैथन ओपी प्रभारी को दी. मैथन ओपी प्रभारी अमन आकृष्ट की सूचना पर सीआईएसएफ की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं होटल में ठहरे लोगों को सकुशल कमरों से बाहर निकाल लिया गया, जिससे सभी सही सलामत है. अब तक आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के मुताबिक रात करीब एक बजे धुएं की दुर्गध से होटल में ठहरे एक यात्री की नींद टूट गई. वह तुरंत कमरे से बाहर निकला, तो देखा कि एक कमरे में आग लगी है. उसने इसकी जानकारी होटलकर्मियों को दी. देखते ही देखते होटल में चारों ओर धुआं फैल गया. होटल मालिक राजू सिंह ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित निकल गए हैं. आग से गोदाम व चार कमरों के सारे सामान जल कर राख हो गए. उन्होंने यह भी बताया कि करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.