Jammu & Kashmir Accident : 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 36 लोगों की मौत, PM ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर : डोडा जिले में बुधवार को हुए सड़क हादसे में अबतक 36 लोगों की मौत हो गई है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि जिले के अस्सर में एक बस अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. बस में 40 लोग सवार थे और बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर के डोडा में एक सड़क हादसे में लोगों की मौत पर बुधवार को शोक जताया और प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.

 प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा गया, ‘‘जम्मू एवं कश्मीर के डोडा में हुई दुर्घटना के कारण लोगों की मृत्यु से पीड़ा हुई है. मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारजनों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’ पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी तथा घायलों को 50,000 रुपये दिये जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: विकास के मंत्र के साथ देश के चार अमृत स्तंभ को करना होगा मजबूत : पीएम