उपायुक्त व एसएसपी ने 14000 वर्ग फीट में बने भगवान बिरसा मुंडा के मोजैक पोर्ट्रेट का किया उद्घाटन

धनबाद: भगवान बिरसा मुंडा की 148वीं जयंती तथा झारखंड राज्य के 23वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने जिला प्रशासन के सहयोग से गोल्फ ग्राउंड में 14,000 वर्ग फीट में झारखंड के नक्शे के अंदर कोल डस्ट से निर्मित भगवान बिरसा मुंडा के साथ जयपाल सिंह मुंडा, तिलका मांझी, बिनोद बिहारी महतो, शिबू सोरेन और कार्तिक उरांव के मोजैक पोर्ट्रेट का फीता काटकर उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद उपायुक्त ने जिले वासियों को रणधीर वर्मा स्टेडियम पहुंचकर पोट्रेट को देखने और उसे बनाने वाले कलाकारों का उत्साह वर्धन करने की अपील की. साथ ही उन्होंने पोट्रेट निर्मित करने वाले सुमित गुंजन को मोमेंट को देकर सम्मानित किया.

दो दिनों में 20 कलाकारों ने तैयार किया पोर्ट्रेट

इस अवसर पर गुंजन ने बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर में उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा का लगभग 40,000 रद्दी ईंटो से 11,200 वर्ग फीट का पोर्ट्रेट बनाया था. वहीं 30 जून 2023 को हजारीबाग में शहीद सिदो-कान्हू का 12,000 वर्ग फीट में पोर्ट्रेट बनाया था. उन्होंने बताया कि उनकी टीम में हजारीबाग, बोकारो, राजधनवार के लगभग 20 कलाकारों ने 13 नवंबर से लेकर 14 नवंबर की रात तक यह पहला कोल डस्ट मोजैक पोट्रेट बनाया है.

ये अधिकारी रहें मौजूद

इस मौके पर उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एसडीओ उदय रजक, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, कार्यपालिका दंडाधिकारी प्रदीप कुमार, रविंद्र नाथ ठाकुर, अंशु कुमार पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:धूमधाम से मनाया गया भाई दूज का त्यौहार, बहनों ने की भाई की लंबे उम्र की कामना