राष्ट्रीय युवा शक्ति ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, मतदान का बताया महत्व

 

रांची : देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 का दूसरा चरण पूरा हो चुका है. कुल 7 चरण में लोकसभा चुनाव सम्पन्न होना है. मतदान का रिजल्ट 4 जून को आना है. ऐसे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए देश व राज्य भर में जगह जगह मतदाता जागरूकता अभियान के तहत की कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

इसी क्रम में रांची में रविवार 28 अप्रैल को राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान के ऑक्सीजन पार्क में सुबह 6:30 बजे हजारों लोगों के द्वारा एक साथ राष्ट्र को सशक्त बनाने को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ लिया गया एवं राष्ट्रगान गया गया.

राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यकाश उत्तम कुमार यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम कराया गया. कार्यक्रम में बुजुर्ग, युवा एवं बच्चे यानि हर वर्ग के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान शपथ पत्र पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने अपने अपने हस्ताक्षर किए तथा मतदान करने की सभी ने शपथ ली. रांची जिला प्रशासन के एडीएम राजेश्वर आलोक कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें : चीन के गुआंगज़ौ में बवंडर से 5 लोगों की मौत, 33 घायल