BJP और AJSU के सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार, गिरिडीह से अपना उम्मीदवार उतारेगी आजसू

रांची: भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के साथ गठबंधन की घोषणा कर दी है. साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड में सीट बंटवारे के फॉर्मूले की भी घोषणा की गई. एक्स पर एक पोस्ट में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि बीजेपी 13 सीटों पर और आजसू एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आजसू के साथ पुराने और स्वाभाविक गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव में झारखंड के 13 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में बीजेपी और एक संसदीय क्षेत्र गिरिडीह में आजसू पार्टी के उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. सभी 14 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव जीतकर झारखंड में गठबंधन के उम्मीदवार 4 जून को 400 सीटें पार करने का लक्ष्य हासिल करेंगे. अरुण सिंह ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि यह गठबंधन भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, स्वावलंबी भारत, सक्षम भारत के संकल्प को मजबूत करेगा.

ये भी पढ़ें: गोमिया के विभिन्न होटलों में पुलिस की ताबतोड़ छापेमारी, अवैध धंधेबाजों में खौफ का माहौल