PFI के 15 सदस्यों को मौत की सजा, BJP नेता की हत्या में पाए गये दोषी

केरल : बीजेपी के ओबीसी विंग के एक नेता की हत्या के मामले में में केरल की एक अदालत ने 15 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है. ये सभी दोषी प्रतिबंधित संगठन PFI से जुड़े हुए हैं. अदालत ने शनिवार को इन 15 लोगों को दोषी करार दिया था. इन दोषियों को मावेलीक्कर की जिला अदालत ने सजा सुनाई है.

जानकारी के मुताबिक, हत्या की वारदात में आठ आरोपी शामिल थे, जबकि बाकी के आरोपियों को आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का दोषी करार दिया गया था, जिसके बाद मावेलीक्कर की जिला अदालत ने सभी दोषियों को मौत की सजा सुनाई है.

घरवालों को सामने दिया था वारदात को अंजाम

केरल में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के सचिव रंजीत श्रीनिवासन की 19 दिसंबर, 2021 को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने इस घटना को अलाप्पुझा में उनके घर पर ही परिवार वालों के सामने अंजाम दिया गया था. ये सभी आरोपी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) से जुड़े हुए थे.

इसे भी पढ़ें:b पुण्यतिथी पर याद किए गए महात्मा गांधी, प्रेस क्लब में दी गई श्रद्धांजलि