CM केजरीवाल को नहीं मिली कोर्ट से राहत, 1 अप्रैल तक बढ़ी ईडी रिमांड

नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने केजरीवाल की ईडी रिमांड 1 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है. बता दें कि आज दोपहर अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. केजरीवाल कथित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में हैं. अदालत कक्ष में प्रवेश करते ही केजरीवाल ने कहा, “यह एक राजनीतिक साजिश है और लोग इसका जवाब देंगे.”

स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट में सीएम केजरीवाल और ईडी के वकीलों के बीच तीखी बहस देखने को मिली. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 अप्रैल तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया.

अरविंद केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता के कोर्ट के सामने केजरीवाल की बात रखने की इजाजत मांगी. ईडी ने कहा कि हमने उन्हें इसलिए गिरफ्तार नहीं किया क्योंकि वह सीएम हैं बल्कि हमारे पास साक्ष्य है.  गिरफ्तार व्यक्ति ने अपने वकीलों से परामर्श करने के बाद पासवर्ड, लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करने के लिए समय मांगा है

इसे भी पढ़ेंBREAKING: कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद राम टहल चौधरी, रांची से हो सकते हैं लोकसभा उम्मीदवार

इसे भी पढ़ें: दिसंबर 2024 तक लॉन्च हो जाएगी पहली मेड इन इंडिया सेमी-कंडक्टर चिप: अश्विनी वैष्णव