30 मार्च को खुले रहेंगे झारखंड के सभी सरकारी कार्यालय, आदेश जारी

रांची : कल यानी 30 मार्च (शनिवार) को झारखंड सचिवालय के साथ सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे. इस संबंध में कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव आसिफ हसन द्वारा आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 से संबंधित वित्तीय कार्यों के निष्पादन के लिए 30 मार्च को सचिवालय और संलग्न कार्यालय के साथ-साथ राज्य सरकार के वैसे सभी कार्यालय, जहां शनिवार को अवकाश है, अन्य कार्यदिवस की तरह खुले रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर खाई में गिरी कार, 10 लोगों की मौत, बिहार के कई लोग भी शामिल