तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा में शामिल एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत, 8 जवान घायल   

पूर्णिया : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में ड्राइवर की मौत हो गई जबकि अन्य 8 जवान घायल बताए जा रहे हैं. कार सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना पूर्णिया में बेलोरी के पनोरमा हाइट के पास देर रात हुई है. जहां तेजस्वी यादव के जनविश्वास यात्रा के काफिले की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे रूट में जा रहे कार को टक्कर मार दी.

हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि अन्य 8 जवान घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया. घायल जवानों और यात्रियों को जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर जिले के एसपी भी पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यात्रा बिहार में जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं. उनकी ये यात्रा 20 फरवरी को मुजफ्फरपुर से शुरू हुई थी. इस यात्रा के दौरान तेजस्वी सभी 38 जिलों का दौरा करेंगे. तेजस्वी की ये यात्रा 1 मार्च तक चलेगी.