आज पंचतत्व में विलीन होगा पंकज उधास का पार्थिव शरीर, बेटी ने दी अंतिम संस्कार की जानकारी

मुंबई : लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन होगा. इसकी जानकारी उनकी बेटी नायाब ने पोस्ट कर बताया है कि पंकज उधास का अंतिम संस्कार 27 फरवरी को 3 से 5 बजे के बीच मुंबई के वर्ली में हिंदू क्रिमेटोरियम में किया जाएगा. गजल गायक पंकज उधास के निधन ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nayaab Udhas (@nayaabudhas)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंकज उधास को श्रद्धांजलि अर्पित की है. माननीय प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, ‘हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी और जिनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं. वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं. मुझे पिछले कुछ सालों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीत याद हैं. उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. शांति.’

पंकज उधास के निधन से स्तब्ध अनूप जलोटा

मशहूर संगीतकार और गायक अनूप जलोटा ने पोस्ट कर पंकज उधास को श्रद्धांजलि अर्पित की है. अनूप ने दिवंगत गजल गायक के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘स्तब्ध करने वाला. संगीत जगत के दिग्गज और मेरे मित्र  पंकज उधास का निधन. हम इस कठिन समय में उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं.’