PM मोदी के कार्यक्रम में बदलाव, अब गिरिडीह में इस दिन करेंगे चुनावी जनसभा

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित झारखंड दौरे में बदलाव हुआ है. पहले गिरिडीह में 16 मई को चुनावी जनसभा होनी थी, लेकिन अब 16 की बजाय 14 मई को पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी तरह चतरा में पीएम की जनसभा अब 12 मई के जगह 11 मई को होगी. बता दें कि पहले पीएम मोदी की चुनावी जनसभा 12 और 16 मई को प्रस्तावित थी, लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.

प्रधानमंत्री 14 मई को गिरिडीह के बिरनी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी दिन वह वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भी दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब एक बजे बिरनी प्रखंड के पेशम स्थित अदवार मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं.

पांचवें चरण में 20 मई को झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. जिसमें चतरा, कोडरमा और हज़ारीबाग़ शामिल हैं. प्रधानमंत्री इन तीनों क्षेत्रों के मतदाताओं को जनसभा के जरिए संबोधित करेंगे. वहीं गिरिडीह में 25 मई को वोटिंग होगी. बता दें कि गिरिडीह से एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें: काराकाट लोकसभा सीट से प्रत्याशी पवन सिंह ने दाखिल किया नामांकन